Advertisement
चान्हो में कार से 5.20 लाख नकद बरामद
चान्हो : वाहन चेकिंग के क्रम में चान्हो के मदरसा चौक से गुरुवार को अधिकारियों ने एक अॉल्टो कार से 5 लाख 20 हजार रुपये नकद जब्त किये. कार में चान्हो के ही पतरातू निवासी हरिश्चन्द्र महतो सवार थे. बताया जा रहा है कि दिन में करीब 12 बजे जवानों के साथ चान्हो सीओ प्रवीण […]
चान्हो : वाहन चेकिंग के क्रम में चान्हो के मदरसा चौक से गुरुवार को अधिकारियों ने एक अॉल्टो कार से 5 लाख 20 हजार रुपये नकद जब्त किये. कार में चान्हो के ही पतरातू निवासी हरिश्चन्द्र महतो सवार थे. बताया जा रहा है कि दिन में करीब 12 बजे जवानों के साथ चान्हो सीओ प्रवीण कुमार सिंह व थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार मदरसा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे.
इसी क्रम में चान्हो से कुड़ू की ओर जा रहे अॉल्टो कार (जेएच 01एजे-1274) से उक्त रकम बरामद की गयी. दो हजार, पांच सौ, दो सौ व एक सौ के ये नोट एक झोले में रखे थे. इन्हें थाना लाया गया और नोटों की गिनती की गयी. बरामद नकद के बारे में हरिश्चन्द्र महतो ने बताया कि यह पैसा कुड़ू के बरवाटोली के किसानों का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement