Advertisement
रांची : वसूली पर लगी रोक, तो ठेकेदार ने बस स्टैंड के संचालन में जतायी असमर्थता
चुनाव के कारण बसों का परिचालन कम होने से हो रहा घाटा रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेकेदार ने रांची नगर निगम को पत्र लिख कर बस स्टैंड चलाने में असमर्थता जतायी है. पत्र में ठेकेदार ने लिखा है कि ढाई करोड़ की बोली लगाकर एक साल के लिए बस स्टैंड का ठेका लिया […]
चुनाव के कारण बसों का परिचालन कम होने से हो रहा घाटा
रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेकेदार ने रांची नगर निगम को पत्र लिख कर बस स्टैंड चलाने में असमर्थता जतायी है. पत्र में ठेकेदार ने लिखा है कि ढाई करोड़ की बोली लगाकर एक साल के लिए बस स्टैंड का ठेका लिया है, जो काफी अधिक है. अभी चुनाव का समय चल रहा है.
इस कारण आधे से अधिक बसों का परिचालन बंद है. वहीं कांटाटोली में बन रहे फ्लाइओवर के कारण भी काफी कम बसें शहर में आ रही है. ऐसे में उसे प्रतिदिन घाटा हो रहा है. इसलिए आगे से वह इस स्टैंड का संचालन करने में सक्षम नहीं हैं. ठेकेदार के इस पत्र को निगम के अधिकारी प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देख रहे हैं. क्योंकि, यह ठेकेदार काफी सालों से इस स्टैंड का संचालन कर रहा है. इस दौरान कई चुनाव हुए, लेकिन ठेकेदार ने कभी निगम के समक्ष यह सवाल नहीं उठाया कि स्टैंड से कमाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑटो से अवैध वसूली पर रोक लगने के कारण ठेकेदार ने निगम को पत्र लिखा.
ट्रैफिक एसपी की कड़ाई से अवैध वसूली पर लगी रोक : खादगढ़ा बस स्टैंड का ठेका करोड़ों में लेने के पीछे इसका एकमात्र उद्देश्य यहां से होनेवाली अवैध कमाई है.
अब तक जितने भी ठेकेदारों ने करोड़ों की बोली लगाकर इसका ठेका हासिल किया, उसकी नजर स्टैंड के अंदर बसों से होने वाली कमाई से ज्यादा स्टैंड के बाहर कचहरी से लेकर बिरसा चौक, कांटाटोली चौक से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक से गोंदलीपोखर व टाटीसिलवे के बीच चलने वाले ऑटो पर रहती थी. एक अनुमान के मुताबिक, इन रूटों में चलने वाले छह हजार ऑटो से सालाना चार करोड़ से अधिक की राशि की वसूली होती थी. लेकिन, पिछले एक माह से ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस स्टैंड के बाहर ऑटो से होने वाली अवैध वसूली पर पूरी तरह से रोक लगा दी. स्थानीय थाना से किसी प्रकार का सहयोग न मिलने के बाद भी ट्रैफिक एसपी ने वसूली करने वाले ठेकेदार के पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया. इससे ठेकेदार व उसके लोगों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी के इस दबाव को देखते हुए ठेकेदार ने फ्लाइओवर व चुनाव का बहाना बनाकर इस स्टैंड के संचालन में अब असमर्थता जतायी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement