Advertisement
हटिया : बाइक के धक्के से घायल युवक की मौत
हटिया : खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी रिंग रोड के पास मंगलवार की रात्रि 10.30 बजे बाइक के धक्का से घायल टोनको निवासी पाहन प्रेमरंजन कच्छप (45) की रिम्स में अहले सुबह तीन बजे मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रेम रंजन तुपुदाना टिंबर से काम कर साइकिल से अपने घर टोनको लौट रहा था. […]
हटिया : खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी रिंग रोड के पास मंगलवार की रात्रि 10.30 बजे बाइक के धक्का से घायल टोनको निवासी पाहन प्रेमरंजन कच्छप (45) की रिम्स में अहले सुबह तीन बजे मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रेम रंजन तुपुदाना टिंबर से काम कर साइकिल से अपने घर टोनको लौट रहा था.
विपरीत दिशा से आ रहे गढ़खटंगा निवासी अजय उरांव ने बाइक नंबर जेएच 01 के 5156 से धक्का मार दिया. जिससे प्रेम रंजन घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रेम रंजन कच्छप गांव का पाहन था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी है. लेकिन घर में कमाने वाला कोई नहीं है.
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी अजय उरांव के घर को घेर लिया एवं मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर खरसीदाग पुलिस, लालखटंगा मुखिया रितेश उरांव, चंदाघासी मुखिया इंदु तिर्की एवं ग्राम प्रधान उत्तम कच्छप सहित ग्रामीणों के साथ बैठक की. सभी ने उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. पुलिस ने आरोपी अजय उरांव को थाना ले गयी. वहीं मृतक की पत्नी प्रेमा कच्छप के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement