उपायुक्तों को सो-कॉज, चार दिनों में देना है जवाब-योजना आयोग ने इन जिलों की रिपोर्ट को खारिज किया-गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, सिमडेगा व पूर्वी सिंहभूम को नहीं मिलेगा फंडमनोज लाल, रांचीराज्य के पांच जिलों को एडिशनल सेंट्रल एसिसटेंस (एसीए) के पैसे लेने के लिए अयोग्य माना गया है. गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, सिमडेगा व पूर्वी सिंहभूम जिलों की रिपोर्ट असंतोषजनक पाये जाने के बाद एसीए की पहली किस्त की राशि नहीं दी जायेगी. योजना आयोग ने इन जिलों की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. कहा गया है कि इनकी एमआइएस इंट्री सही नहीं है और खर्च की स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भी भेजी गयी है. यह मामला विकास आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद इनके निर्देश पर पांचों जिले के उपायुक्तों को सो-कॉज जारी हुआ है. चार दिनों में इन जिलों के उपायुक्तों को जवाब देने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक 2014-15 के लिए अन्य जिलों का भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. इसके आधार पर केंद्र सरकार राशि रिलीज करेगी. 17 जिलों को मिलती है फंडझारखंड के 17 उग्रवाद प्रभावित जिलों को एसीए के तहत राशि दी जाती है. हर साल इन उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन इस राशि से होता है. प्रत्येक जिले को 30-30 करोड़ रुपये के हिसाब से 17 जिलों को कुल 510 करोड़ रुपये हर साल दिये जाते हैं.
राज्य के पांच जिलों को इस साल नहीं मिलेगा एसीए
उपायुक्तों को सो-कॉज, चार दिनों में देना है जवाब-योजना आयोग ने इन जिलों की रिपोर्ट को खारिज किया-गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, सिमडेगा व पूर्वी सिंहभूम को नहीं मिलेगा फंडमनोज लाल, रांचीराज्य के पांच जिलों को एडिशनल सेंट्रल एसिसटेंस (एसीए) के पैसे लेने के लिए अयोग्य माना गया है. गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, सिमडेगा व पूर्वी सिंहभूम जिलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement