एजेंसियां, मुंबईदुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था अमेरिका की ओर से पिछले सप्ताह दमदार आर्थिक आंकड़े पेश किये जाने के बाद सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में इसका असर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही यहां के बाजार पर रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को पेश की जानेवाली मौद्रिक समीक्षा नीति ने भी सकारात्मक प्रभाव डाला है. इन दोनों नतीजों के बाद सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन बाजार में एक फीसदी की तेजी देखी गयी. बाजारों में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 242 अंक चढ़कर 25723 और निफ्टी 81 अंक चढ़कर 7684 पर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी करीब एक फीसदी चढ़े.कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.2 फीसदी उछले. आइटी, तकनीकी, पावर, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयर 2-1.25 फीसदी चढ़े. एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में एक फीसदी की तेजी आयी. बैंक शेयर 0.7 फीसदी मजबूत हुए. हेल्थकेयर शेयर सुस्त रहे.बाजार ने शुरु आत शानदार तेजी के साथ की. खुलते ही सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी 7650 के ऊपर पहुंचा. हालांकि, शुरु आती कारोबार में बाजार की बढ़त कम हुई. मिडकैप और स्मॉलकैप 0.6-1 फीसदी मजबूत दिखे.कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार में खरीदारी बढ़ती नजर आयी. सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा का उछाल आया. निफ्टी 7675 की ओर बढ़ता दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.5-1 फीसदी की तेजी रही. हालांकि, दोपहर में बाजार पर हल्का दबाव आया और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तरों से फिसले. हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में जोश बढ़ा. सेंसेक्स 270 अंक से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी 7700 के कुछ ही अंक दूर रहा.निफ्टी शेयरों में बीपीसीएल, हिंडाल्को, इंफोसिस, एनएमडीसी, जिंदल स्टील, मारु ति सुजुकी, सेसा स्टरलाइट, यूनाइटेड स्पिरिट्स, विप्रो, एचसीएल टेक में 4.7-2.5 फीसदी की तेजी आयी. साल दर साल आधार पर जुलाई में टाटा मोटर्स की बिक्र ी 23.1 फीसदी घट कर 39623 यूनिट रही. टाटा मोटर्स 1.6 फीसदी चढ़ा.
सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 7684 पर बंद
एजेंसियां, मुंबईदुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था अमेरिका की ओर से पिछले सप्ताह दमदार आर्थिक आंकड़े पेश किये जाने के बाद सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में इसका असर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही यहां के बाजार पर रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को पेश की जानेवाली मौद्रिक समीक्षा नीति ने भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement