सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने जमा किया टैक्स विशेष संवाददाता, रांचीआयकर छापामारी में टैक्स चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद राज्य के सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने 12.03 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा किया है. जिन व्यापारियों ने टैक्स की राशि जमा करायी है, उनमें रांची, जमशेदपुर और धनबाद के व्यापारिक प्रतिष्ठान शामिल हैं.टैक्स चोरी के आरोप में रांची के श्री अलंकार और जेवर ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने छापा मारा था. इसके बाद अलंकार ज्वेलर्स ने टैक्स के रुप में 93 लाख रुपये जमा किया. उसके ठिकानों से 17 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे. इस राशि को भी टैक्स के रूप में समायोजित कर लिया गया था. जेवर ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापामारी के बाद इस प्रतिष्ठान की ओर से 1.02 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा कराये गये. छापामारी के दौरान जब्त 14 लाख रुपये को भी टैक्स के रूप में समायोजित कर लिया गया था. रांची के जमीन कारोबारी सह अधिवक्ता कमल भूषण व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी के बाद 40 लाख रुपये बतौर टैक्स जमा कराया गया है. छापामारी में जब्त 70 लाख रुपये को टैक्स के रूप में समायोजित कर लिया गया. छापामारी के बाद रांची के ही प्रणामी ग्रुप ने टैक्स के रूप में 1.99 करोड़ रुपये चुकाये हैं. जमशेदपुर के सुखी प्रसाद ग्रुप की ओर से टैक्स के रूप में 1.82 करोड़ रुपये चुकाये गये हैं. छापामारी के बाद जमशेदपुर के ही भालोटिया ग्रुप ने टैक्स के रूप में 72 लाख रुपये जमा कराये. आयकर विभाग ने छापामारी के दौरान भालोटिया ग्रुप के ठिकानों से जब्त 1.05 करोड़ रुपये को भी टैक्स के रूप में समायोजित कर लिया है. धनबाद के कोयला व्यापारी गोयल ग्रुप ने टैक्स के रूप में 72 लाख रुपये जमा कराये हैं. छापामारी के बाद किसने कितना टैक्स दियाअलंकार ज्वेलर्स1.10 करोड़सुखी प्रसाद1.82 करोड़कमल भूषण1.10 करोड़गोयल3.09 करोड़जेवर ग्रुप1.16 करोड़भालोटिया1.77 करोड़प्रणामी1.99 करोड़
BREAKING NEWS
छापामारी के बाद 12 करोड़ टैक्स दिया
सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने जमा किया टैक्स विशेष संवाददाता, रांचीआयकर छापामारी में टैक्स चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद राज्य के सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने 12.03 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा किया है. जिन व्यापारियों ने टैक्स की राशि जमा करायी है, उनमें रांची, जमशेदपुर और धनबाद के व्यापारिक प्रतिष्ठान शामिल हैं.टैक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement