रांची: रांची के विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक पर बिना हेलमेट लगाये बाइक चला रही युवतियों पर भी जुर्माना लगाया गया. अधिकांश युवतियां स्कूटी की डिक्की में हेलमेट लेकर चल रही थीं.
पकड़े जाने के बाद उनको महिला पुलिस के समक्ष मिन्नतें करते देखा गया. एक युवती ने कहा: हेलमेट तो है मैडम. अगली बार से जरूर पहनेंगे. जांच अभियान शास्त्री मार्केट और किशोरी यादव चौक पर भी चला. नो पार्किग स्थल पर खड़े वाहनों में ह्लील लॉक लगाया गया.
ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह,डीएसपी आरएन सिंह व थाना प्रभारी केके झा सहित अन्य अधिकारी चेकिंग अभियान में शामिल थे. आइटीआइ बस स्टैंड के पास बिना हेलमेट के 225, तीन सवारी वाले 24 और प्रेशर हार्न लगे सात वाहनों को पकड़ा गया. उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 77 हजार रुपये वसूले गये.