रांची: नोट के बदले वोट के मामले में रिमांड पर ली गयी पूर्व मेयर रमा खलखो से शुक्रवार को दूसरे दिन सिटी डीएसपी पीएन सिंह समेत अन्य पुलिस अफसरों ने पूछताछ की.
इस दौरान पुलिस अधिकारी उन्हें दिन भर सवाल पूछते रहे. पुलिस के अनुसार पूछताछ में उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जो अनुसंधान का विषय है.
पुलिस ने पूर्व मेयर से मिली जानकारी को फिलहाल सार्वजनिक करने से इनकार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरंभिक पूछताछ में रमा खलखो ने होटल से मिले 21.90 लाख रुपये के बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मिली जानकारी की जांच करायी जायेगी, फिर आगे की कार्रवाई होगी.