रांची: कांटाटोली स्थित केएम रोड निवासी सिंह ने बिल्डर रिजवान अहमद व जमीन मालिक अबू हसन नुमान पर अपनी तीन फीट जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. बिल्डर वहां अपार्टमेंट बनवा रहा है.
श्री सिंह का आरोप है कि लोअर बाजार थाना, नगर निगम के सीइओ, मेयर व राज्यपाल तक से उन्होंने शिकायत की, लेकिन न्याय नहीं मिला. एसडीओ से शिकायत करने पर निर्माण स्थल पर धारा 144 लगा, लेकिन इस दौरान भी वहां निर्माण कार्य लगातार जारी रहा.
श्री सिंह के अनुसार केएम रोड स्थित उनका आवास पड़ोसी अबू हसन की जमीन से सटा है. उसने अपनी जमीन बिल्डर को दे दी. श्री सिंह ने बताया कि उक्त अपार्टमेंट उनके घर से इतना करीब है कि एक बार निर्माण सामग्री गिरने से वह चोटिल भी हो चुके हैं. निर्माण में निगम के बिल्डिंग बाइलॉज का भी सेट बैक के मामले में उल्लंघन किया गया है. इधर श्री सिंह ने नगर विकास विभाग में भी इस मामले की शिकायत की थी. इसके बाद विभाग की उप-सचिव मंजु लता कंठ ने नगर निगम के सीइओ दीपांकर पंडा को निर्देश (दिनांक : चार जून-13) दिया है कि बिल्डर रिजवान अहमद द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की वैधता की जांच कर इसकी रिपोर्ट 15 जून तक विभाग को प्रेषित की जाये.