रांची: डोरंडा मणिटोला स्थित मां काली मन्नत वाली मंदिर में ज्येष्ठ अमावस्या यानी शनिवार को विशेष पूजा होगी. शुक्रवार को मां के आगमन को लेकर मणिटोला में घर-घर दीप जलाये गये. मंदिर के पुजारी रामेश्वर पासवान ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे से मां की पूजा-अर्चना शुरू होगी. दोपहर 12 बजे से श्रद्धालु मां काली की पूजा कर सकेंगे. मां काली को 56 भोग लगाया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण होगा.
वहीं सुबह नौ बजे से जैप-1 के जवान मां काली के आगमन को लेकर विशेष बैंड बजायेंगे. जवानों द्वारा माता का जागरण भी किया जायेगा. दिन के 12 बजे से मुकुल नायक और मंडली के 151 सदस्य माता के जागरण कार्यक्रम पेश करेंगे. पूजा के लिए बंगाल से ढाकी, सिंहभूम से सिंघी, तुरतुरिया बजानेवालों को आमंत्रित किया गया है.
पुजारी ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव में पूजा-अर्चना करने के लिए झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं. इसके लिए मंदिर के पास विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां ठहरने और पानी की व्यवस्था की गयी है. मंदिर तक पहुंचने के लिए मार्ग में जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के संजय श्रीवास्तव, मनोज, नवल किशोर, सुनील वर्णवाल, महेश पासवान, पवन पासवान, सीवी सिन्हा, वीरेंद्र प्रधान आदि लगे हुए हैं.