Advertisement
गुमला में महिला कॉलेज का भवन बनने का रास्ता साफ
रांची : गुमला में महिला कॉलेज के लिए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जमीन से पानी नहीं निकलने के कारण भवन निर्माण का कार्य ठप हो गया था. इसे दखते हुए भवन निर्माण स्थल तक पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए राज्य सरकार ने राशि भुगतान करने की स्वीकृति […]
रांची : गुमला में महिला कॉलेज के लिए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जमीन से पानी नहीं निकलने के कारण भवन निर्माण का कार्य ठप हो गया था. इसे दखते हुए भवन निर्माण स्थल तक पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए राज्य सरकार ने राशि भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने पाइप लाइन बिछाने के लिए 76 लाख 67 हजार 824 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. बार-बार बोरिंग फेल हो जाने व पानी की व्यवस्था कराने के लिए डीडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने भवन निर्माण स्थल तक पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया था.
इसके बाद सरकार ने भवन निर्माण के लिए कुल नौ करोड़ 18 लाख 31 हजार रुपये में से द्वितीय किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पूर्व सरकार ने एक करोड़ रुपये का भुगतान किया था. काम भी शुरू किया गया, लेकिन पानी नहीं मिलने से काम रूक गया. दोनों राशि का अावंटन आदेश भी जारी कर दिया है. गुमला में महिला कॉलेज वर्ष 2017 से बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement