रांची विश्वविद्यालय के सामने हुई मारपीट की घटना
रांची : शहीद चौक स्थित रांची विश्वविद्यालय के सामने सोमवार को ट्रैफिक संभाल रहे जवान निरंजन कुमार सिंह के साथ हिंदपीढ़ी नाला रोड के रहनेवाले तीन युवकों ने मारपीट की. जवान को पटक कर युवकों ने उसकी छाती पर पैर रख दिया और लात-जूतों से पीटा. बाद में रांची विश्वविद्यालय के पास तैनात अन्य जवानों ने उसे बचाया. साथ ही तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया गया.
बाद में पीसीआर को बुला कर दोनों युवक मो जिशान व अरसलान को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया़ सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन मुंडा, ट्रैफिक कोतवाली थाना प्रभारी जॉन मुर्मू सहित ट्रैफिक के कई पुलिस पदाधिकारी व जवान कोतवाली थाना पहुंचे़ इस संबंध में कोतवाली थाना में निरंजन कुमार सिंह के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक संख्या जेएच 01 बीएच- 1084 पर सवार होकर रांची विश्वविद्यालय के पास से गुजर रहे थे़ बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. यह देख ट्रैफिक पुलिस के जवान निरंजन कुमार सिंह ने तीनों को रोका और जुर्माना भरने की बात कही.
इसी बात पर तीनों युवक उससे उलझ गये़ उसके बाद धक्का मुक्की करने लगे़ धक्का मुक्की के दौरान युवकों ने निरंजन कुमार सिंह को पटक दिया और लात-घूंसे से हमला कर दिया़ कुछ दूरी पर तैनात अन्य जवानों की नजर पड़ी तो उसे बचाया़ पुलिस सूत्रों के अनुसार रांची विश्वविद्यालय के समीप बिना हेलमेट पहने बाइक सवार व उसके साथी वहां से गुजर रहे थे़ ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें हाथ देकर रुकने को कहा. युवक कुछ दूर आगे जाकर रुक गए, तब तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनके पास पहुंच गया़ युवक से हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछते हुए जुर्माना भरने को कहा. इतना सुनते ही युवक भड़क गये.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तीन माह नियम तोड़ने की छूट दी गयी है, फिर तुम कौन होते हो हेलमेट पहनने की सलाह देने वाले़ इसके बाद जवान को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी छाती पर चढ़ गये. स्थानीय लोगों और वहां पर तैनात पुलिसकर्मी के जुटने के बाद पुलिसकर्मी को युवकों के चंगुल से बचा जा सका. इधर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है़ कोतवाली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेजा जायेगा.