रांची: अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत समिति की ओर से शुक्रवार को टाना भगत समुदाय ने राजधानी रांची में रैली निकाली व प्रदर्शन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टाना भगत शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हुए. उसके बाद राजभवन तक रैली निकाली. राजभवन के समक्ष टाना भगतों ने सभा की. वक्ताओं ने देश की आजादी से लेकर अब तक समुदाय की स्थिति पर अपने-अपने विचार रखे.
इस अवसर पर टाना भगतों ने स्वतंत्रता सेनानी का दरजा देने की मांग सरकार से की. इसके अलावा स्वराज शासन की मांग भी दोहरायी गयी. समुदाय की उपेक्षा और दुर्दशा पर सरकार के समक्ष नाराजगी प्रकट की गयी. कहा : सरकार ध्यान नहीं दे रही है. वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के समय टाना भगत अहिंसक तरीके से आजादी की लड़ाई में शामिल हुए. देश की आजादी के बाद भी टाना भगत समाज के लिए काम करते रहे, लेकिन उनकी समस्याओं को नहीं समझा गया. सरकार ने कई बार समुदाय की स्थिति को सुधारने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.
वक्ताओं ने सरकार द्वारा किये गये समझौतों को लागू करने की मांग की. सभा में कहा गया कि अहिंसक तरीके से उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर बीगा टाना भगत, जतरू उरांव, हरिया टाना भगत, कल्लू टाना भगत, कृष्णा टाना भगत, मंगया टाना भगत, भूदेव टाना भगत, जीतराम टाना भगत व रामजीत टाना भगत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.