संयुक्त राष्ट्र के विद्यालय पर हमले में 10 मरे 1712 फिलीस्तीनी अब तक अपनी जान गंवा चुके 9000 से अधिक लोग घायल हुएएजेंसियां, गाजा/यरुशलमइस्राइल ने भले ही गाजा से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है, लेकिन रविवार को संयुक्त राष्ट्र के एक विद्यालय पर उसके ताजा हमले में 10 लोग मारे गये, जबकि 30 लोग घायल हो गये. गाजा पट्टी के दक्षिण में इस विद्यालय में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ले रखी थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने बताया कि मिस्र की सीमा से सटे रफाह में संयुक्त राष्ट्र के विद्यालय पर हमले में 30 लोग घायल हो गये. इस्राइल रक्षा बल के प्रवक्ता कैप्टन रोनी कप्लान ने कहा कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. हम अपनी सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सैनिकों का पुनर्मूल्यांकन और पुर्नसंगठन कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आतंकी सुरंगों को नष्ट करना इस्राइल की प्राथमिकता है और इस्राइल उसे पूरा किये बगैर नहीं लौटेगा. इसी बीच सेना प्रमुख ने लापता आइडीएफ सेकेंड लेंफ्टिनेंट हदर गोल्डिन के मारे जाने की पुष्टि की. अधिकारियों के मुताबिक, रफा में इस्राइली हमले में एक परिवार के नौ सदस्यों की भी मौत हो गयी. गाजा में फैल रही स्वास्थ्य आपदा : यूएनओ इसी बीच गाजा में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता क्रिस्टोफर गुन्नेस ने कहा कि संघर्ष के बाद गाजा में भयावह स्वास्थ्य आपदा फैल रही है. चिकित्सा सेवाएं ठप होने के कगार पर हैं. आधे सरकारी स्वास्थ्य प्राथमिक क्लिनिक बंद हो चुके हैं. शेष स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ है. यूएनआरडब्ल्यूए ने पर्याप्त जल एवं गंदगी के चलते जलजनति और संक्रामक रोगों के फैलने का गंभीर खतरा होने की भी चेतावनी दी.
BREAKING NEWS
इस्राइली सैनिकों की वापसी शुरू
संयुक्त राष्ट्र के विद्यालय पर हमले में 10 मरे 1712 फिलीस्तीनी अब तक अपनी जान गंवा चुके 9000 से अधिक लोग घायल हुएएजेंसियां, गाजा/यरुशलमइस्राइल ने भले ही गाजा से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है, लेकिन रविवार को संयुक्त राष्ट्र के एक विद्यालय पर उसके ताजा हमले में 10 लोग मारे गये, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement