18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर-उम्मीदवार जरूर जानें चुनाव आयोग की व्यवस्था, सी विजिल एप से गड़बड़ियों की शिकायत की जा सकती है

चुनाव के दौरान उम्मीदवारों और प्रशासन के अिधकारियों के बीच संवाद का विषय हो या आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी ढंग के लागू करने का मामला, चुनावआयोग ने आमलोगों की पहुंच का ध्यान रखते हुए वाट्सऐप भी लांच किये हैं, जिसके उपयोग से वोटर और उम्मीदवार दोनों का काम आसान हो रहा है. रांची […]

चुनाव के दौरान उम्मीदवारों और प्रशासन के अिधकारियों के बीच संवाद का विषय हो या आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी ढंग के लागू करने का मामला, चुनावआयोग ने आमलोगों की पहुंच का ध्यान रखते हुए वाट्सऐप भी लांच किये हैं, जिसके उपयोग से वोटर और उम्मीदवार दोनों का काम आसान हो रहा है.

रांची : भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर कई प्रावधान किये हैं. इसी के तहत आयोग ने सी-विजिल एप जारी किया है. इस पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है. सीइओ विनय चौबे ने बताया कि लोगों द्वारा सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज शिकायतों को संज्ञान में लिया जायेगा.

शिकायत कराने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

सी-विजिल एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए यूजर को एप पर रजिस्टर करना होगा. यूजर अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला विधानसभा और निवास का पता दर्ज करके अपना एकाउंट एप बना सकता है. शिकायत दर्ज करने के लिए फोटो अथवा अधिकतम दो मिनट का वीडियो बनाकर पांच मिनट के अंदर अपनी शिकायत एप दर्ज करा सकते हैं.

आयी िशकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी नागरिक द्वारा सी-विजिल एप से आयी शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी. सी-विजिल पर फोटो या वीडियो अपलोड होने के पांच मिनट के अंतर जिला नियंत्रण कक्ष को जांच का आदेश दिया जायेगा. 15 मिनट में उड़नदस्ता टीम चिन्हित स्थल पर रवाना होगी. 30 मिनट में उड़नदस्ते द्वारा जांच और त्वरित कार्रवाई की जायेगी. 50 मिनट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी.

शिकायत पर कार्रवाई का स्टेटस जानने की सुविधा

इस एप पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को अपने पक्ष में प्रभावित करने वाली गतिविधियों और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत फोटो और वीडियो को अपनी पहचान उजागर किए बिना भेज सकते हैं. उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति को शिकायत नंबर दिया जाएगा. इस शिकायत नंबर का इस्तेमाल वह अपनी अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई की वास्तविक स्थिति को जान सकता है.

कैसे कर सकते हैं सी-विजिल का इस्तेमाल

फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह का लोकेशन भी पता चल जायेगा, जहां आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले से रिकार्ड किया वीडियो या फोटो एप पर लोड नहीं होगा. एप के दुरुपयोग रोकने की व्यवस्था है.

इन मामलों में दर्ज करा सकते हैं सी-विजिल पर शिकायत दर्ज

शराब वितरण

अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन

रुपए बांटना

संपत्ति का वितरण

फर्जी खबर फैलाना

धमकी देना

भड़काऊ भाषण

पेड न्यूज

गिफ्ट बांटना

मुफ्त परिवहन देना इत्यादि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें