21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्तिपूंज एक्सप्रेस से जायेंगे कार्यकर्ता

विधानसभा घेराव में भाग लेने का निर्णयनगरऊंटारी (गढ़वा). भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल महामंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की विफलता के खिलाफ पार्टी पांच अगस्त को रांची विधानसभा का घेराव करेगी. पार्टी […]

विधानसभा घेराव में भाग लेने का निर्णयनगरऊंटारी (गढ़वा). भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल महामंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की विफलता के खिलाफ पार्टी पांच अगस्त को रांची विधानसभा का घेराव करेगी. पार्टी के कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार अगस्त को शक्तिपूंज एक्सप्रेस से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ता को शामिल होने को कहा है. मंडल प्रभारी राजेश कुमार जायसवाल ने सदस्यों को बताया कि आगामी 19 अगस्त को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें नगरऊंटारी मंडल के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. बूथ सह प्रभारी शैलेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि नगरऊंटारी मंडल में 65 बूथ हैं. इन बूथों को पूर्वी जोन, पश्चिमी जोन तथा मध्य जोन में बांट कर कार्य किया जायेगा. सभी जोनों का दायित्व मंडल के उपाध्यक्ष को दिया जायेगा. बैठक में मनोज कुमार शुक्ला, ईश्वरी प्रसाद कमलापुरी, कृष्णा प्रसाद देव, सोबराती खां, सोबरन प्रसाद, राम परीखा राम, गणेश प्रसाद, रामदत्त चौबे, चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें