रांची : राजधानी रांची में कूड़े का उठाव पिछले दो सप्ताह से ठप है. इस कारण गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख सड़कों के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण इन कचरों से अब बदबू आने लगी है.
Advertisement
रांची में दो सप्ताह से ठप है कूड़े का उठाव, कचरे के दुर्गंध के बीच लोग दीपावली मनाने को मजबूर
रांची : राजधानी रांची में कूड़े का उठाव पिछले दो सप्ताह से ठप है. इस कारण गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख सड़कों के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण इन कचरों से अब बदबू आने लगी है. यहां से गुजरनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर […]
यहां से गुजरनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर निगम द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. रविवार को दीवाली है. इस दिन निगम के अधिकतर सफाई कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि इस बार शहर के लोग कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू के बीच दीपावली मनायेंगे.
अब जागे निगम के अधिकारी : नगर आयुक्त ने निगम के पदाधिकारियों व सिटी मैनेजरों को क्षेत्रवार भ्रमण कर कचरा उठाने का निर्देश दिया है. हालांकि अब अधिकारी भ्रमण करके भी क्या करेंगे. ऐसे में शहर में जमा कूड़ा अब दीवाली के बाद ही उठेगा. चाहे निगम कितना भी जोर क्यों न लगा ले.
किसके जिम्मे कौन सा क्षेत्र : वार्ड नंबर एक दो व तीन की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, वार्ड चार, पांच, छह व सात की जिम्मेवारी उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, वार्ड नौ, 10 व 12 की जिम्मेवारी सिटी मैनेजर सौरभ कुमार, वार्ड नंबर 13, 14 व 46 की जिम्मेदारी सिटी मैनेजर विजेंद्र कुमार व आफताब आलम को दी गयी है.
सहायक अभियंता श्रीकांत को वार्ड नंबर 18, 19, 20 व 25 की जिम्मेदारी, वार्ड 26, 28, 31, 32 व 34 की जिम्मेदारी हेल्थ ऑफिसर डाॅ किरण, वार्ड 35, 36, 37, 38, 39 व 40 की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त शंकर यादव, वार्ड 44, 47, 50, 51, 52 व 53 की जिम्मेदारी सिटी मैनेजर अंबुज कुमार को दी गयी है. जारी आदेश में सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे छठ तक नियमित रूप से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही संबंधित वार्डों में पड़ने वाले छठ घाटों की सफाई भी करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement