रांची : ओरमांझी पुलिस ने ट्रक रोक हथियार के बल पर चालकों को बंधक बनाने और डकैती के मामले में हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र निवासी मो सद्दाम को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात हजारीबाग से हुई.
सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर सिंह ने बताया कि गत 18 जुलाई की रात पांच-छह अपराधी टॉल टैक्स के पास ट्रक और चार पहिया वाहनों को रोक लूटपाट कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.
पुलिस ने मौके से ही अपराधी मंजर आलम और सलमान एराकी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से आजमगढ़ निवासी अजय सिंह से लूटे गये 3500 रुपये और मोबाइल बरामद किये गये थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में मो सद्दाम सहित चार अन्य सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया था, जिसके आधार पर सद्दाम की गिरफ्तारी हुई है.