वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार दो आइएएस अधिकारियों का नाम प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भेज रही है. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी और आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा का नाम हर साल दिये जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने मामले पर मुख्य सचिव से विमर्श का निर्देश देते हुए फाइल लौटा दी थी. इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मामले पर विमर्श के बाद एक बार फिर से दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए नामित करने की अनुशंसा की है.बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की वजह से किया गया है दावाश्री सतपथी और श्री सिन्हा के नाम का चयन प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के तहत पुरस्कार लेने के लिए राज्य में लागू किये गये बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की सफलता की वजह से किया गया है. प्रस्ताव में इस सिस्टम को लागू करने के बाद हो रहे फायदे और लागू करने के दौरान किये गये परिश्रम का भी जिक्र किया गया है.
पीएम अवार्ड के लिए आइएएस सतपथी और एनएन सिन्हा के नाम की अनुशंसा
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार दो आइएएस अधिकारियों का नाम प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भेज रही है. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी और आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा का नाम हर साल दिये जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement