21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल में होना चाहिए भूमि का सर्वे, 87 साल से नहीं हुआ, नये सिरे से हुआ तो ये होगा फायदा

मनोज लाल रांची : रांची प्रमंडल क्षेत्र में 87 साल से सर्वे नहीं हुआ है. यहां सब कुछ 1932 के सर्वे में तय भूमि अधिकार अभिलेख (खतियान) के आधार पर ही चल रहा है. इसके बाद रैयतों को नया अधिकार अभिलेख मिला ही नहीं. कई बार जमीन की खरीद-बिक्री हुई या हस्तांतरण हुआ, लेकिन अधिकार […]

मनोज लाल
रांची : रांची प्रमंडल क्षेत्र में 87 साल से सर्वे नहीं हुआ है. यहां सब कुछ 1932 के सर्वे में तय भूमि अधिकार अभिलेख (खतियान) के आधार पर ही चल रहा है. इसके बाद रैयतों को नया अधिकार अभिलेख मिला ही नहीं. कई बार जमीन की खरीद-बिक्री हुई या हस्तांतरण हुआ, लेकिन अधिकार अभिलेख नहीं बदला. इधर, सर्वे नहीं होने के कारण लगातार भूमि विवाद के मामले सामने आ रहे हैं.
प्रावधान के तहत हर 15 साल में सर्वे कराना होता है, लेकिन रांची में नया सर्वे 43 साल बाद यानी वर्ष 1975 में शुरू हुआ. 44 साल बीतने के बाद यह सर्वे आज तक पूरा नहीं हुआ है. नये सर्वे के आधार पर केवल लोहरदगा जिले के ग्रामीण इलाकों में नया खतियान फाइनल किया गया और 2006 में रैयतों को दिया गया. नया सर्वे नहीं होने का नतीजा यह है कि सरकारी या अन्य प्रायोजन के लिए वर्षों पहले जिस जमीन का अधिग्रहण हुआ है, उस जमीन का भी खतियान नहीं बदला है. जबकि सरकारी संस्थानों आदि को जमीन का हस्तांतरण और उसके एवज में मुआवजे का भुगतान भी हो गया है.
वर्षों पहले खरीदी जमीन का भी नहीं मिल रहा अधिकार अभिलेख
फिलहाल यह स्थिति है कि वर्षों पूर्व जमीन खरीदने पर भी रैयतों को उसका खतियान नहीं मिल रहा है. जमीन खरीद कर दूसरे को बेच दी गयी. फिर भी 1932 के सर्वे में जिसका नाम खतियान में चढ़ा हुआ है, उसके नाम का ही खतियान आज भी है. रैयतों के पास जमीन के सारे कागजात हो जाते हैं, लेकिन खतियान दूसरे का ही रह जाता है.
नये सिरे से सर्वे होता, तो होते ये फायदे
खतियान अपडेट होता और जमीन के वास्तविक स्वरूप (खेती की है या आवासीय) का पता चलता
यह भी स्पष्ट होता कि मौजूदा समय में उक्त जमीन पर सड़क, नहर, नाला, डैम या कुछ और है या नहीं
सरकार को नये सिरे से राजस्व मिलता और न्यायालय में चल रहे भूमि विवाद खत्म करने में सहूलियत होती
गैर मजरुआ खास जमीन की समस्या से भी निजात मिलती और इससे जुड़े विवाद भी खत्म हो जाते
जिन रैयतों के खतियान आदि नष्ट हो गये हैं या गायब हैं, उनकी समस्या भी दूर हो जाती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें