Advertisement
रांची : कमड़े में एक घर में छापा, लाखों रुपये की होमियोपैथिक दवाएं जब्त
रांची/रातू : औषधि नियंत्रक (ड्रग कंट्रोलर) ऋतु सहाय के निर्देश पर दवा निरीक्षकों की तीन सदस्यीय टीम ने अवैध दवा कारोबार का भंडाफोड़ किया. रांची के कमड़े आश्रम स्थित पूर्णानंद कॉलोनी में गणेश प्रसाद के दो तल्ला मकान में गुरुवार को दिन के 12.30 बजे अौषधि निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान आठ […]
रांची/रातू : औषधि नियंत्रक (ड्रग कंट्रोलर) ऋतु सहाय के निर्देश पर दवा निरीक्षकों की तीन सदस्यीय टीम ने अवैध दवा कारोबार का भंडाफोड़ किया.
रांची के कमड़े आश्रम स्थित पूर्णानंद कॉलोनी में गणेश प्रसाद के दो तल्ला मकान में गुरुवार को दिन के 12.30 बजे अौषधि निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान आठ कमरे में भर कर रखीं लाखों रुपये की अवैध होमियोपैथिक दवाएं जब्त की गयीं. सैकड़ों कार्टून दवाएं देख कर सभी हतप्रभ रह गये. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मकान मालिक गणेश प्रसाद से दवा बेचने या रखने (स्टॉक) संबंधी लाइसेंस की मांग की गयी, तो वह नहीं दिखा पाया. अौषधि निरीक्षकों ने इसे ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट-1940 की धारा 18सी का उल्लंघन मानते हुए दवाएं जब्त कर ली. कुल 10 पन्नों में जब्ती की सूची बनायी गयी.
बाद में विभिन्न कंपनियों की जब्त दवाअों को आठ मालवाहक ऑटो में लाद कर थाना भेज दिया गया. टीम में औषधि निरीक्षक प्रतिभा झा, अमित कुमार, उत्कल मणि, राम कुमार झा व सोना बाड़ा शामिल थे. सुरक्षा के लिए रातू थाना के एएसआइ सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस के जवान भी उनके साथ थे. समाचार लिखे जाने तक रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement