Advertisement
रांची : कोल इंडिया के विनिवेश की योजना नहीं : कोयला मंत्री
रांची : कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि ऑल इंडिया के विनिवेश की कोई योजना नहीं है. बल्कि भारत सरकार कोल इंडिया को और मजबूत करना चाहती है. सरकार चाहती है कि कोल इंडिया विदेशों से आने वाले कोयले की कमी पूरी करे. इसके लिए सरकार कंपनी की हर जरूरत पूरी करेगी. श्री […]
रांची : कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि ऑल इंडिया के विनिवेश की कोई योजना नहीं है. बल्कि भारत सरकार कोल इंडिया को और मजबूत करना चाहती है. सरकार चाहती है कि कोल इंडिया विदेशों से आने वाले कोयले की कमी पूरी करे.
इसके लिए सरकार कंपनी की हर जरूरत पूरी करेगी. श्री जोशी गुरुवार को सीसीएल मुख्यालय, रांची में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकारों से बात कर रही है. जमीन संबंधी समस्या भी सुलझायी जायेगी. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने मंत्री को बताया कि सीसीएल, झारखंड के लोगों की समृद्धि के लिए कई योजनाएं चला रहा है.
रीक्रियेशन भवन का उद्घाटन : मंत्री ने सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस परिसर में रीक्रिएशन भवन का उद्घाटन किया. परिसर में बनाये गये ट्रेन का उद्घाटन भी हुआ. देर शाम श्री जोशी ने खेलगांव स्थित जेएसएलपीएस के बच्चों के साथ भी मुलाकात की. सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि बच्चों को ओलिंपिक के स्तर की तैयारी करायी जा रही है.
फाउंटेन प्वाइंट समर्पित किया : मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पहले सीसीएल दौरे पर रांचवासियों को सीसीएल मुख्यालय स्थित नवनिर्मित म्यूजिकल फाउंटेन प्वाइंट समर्पित किया. मौके पर मंत्री ने सीसीएल भवन, श्रम सम्मान समारोह’ में श्रमिकों को सम्मानित भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement