18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब बैंग बैंग के लिए शाहिद ने दी ऋतिक को शुभकामनाएं

मुंबई. बॉलीवुड में दो फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कोई नयी बात नहीं और इन दो फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दोनों फिल्मों के एक्टर्स के बीच होनेवाली तनातनी से भी सभी वाकिफ हैं. जब वर्ष 2012 में दो सुपरस्टार की फिल्में जब तक है जान और सन ऑफ सरदार एक ही […]

मुंबई. बॉलीवुड में दो फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कोई नयी बात नहीं और इन दो फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दोनों फिल्मों के एक्टर्स के बीच होनेवाली तनातनी से भी सभी वाकिफ हैं. जब वर्ष 2012 में दो सुपरस्टार की फिल्में जब तक है जान और सन ऑफ सरदार एक ही दिन रिलीज होनेवाली थीं, तब किसी ने इसे शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच दरार का नाम दिया था तो किसी ने इसे बेवकूफी कहा था. अब ऐसा ही कुछ नजारा इस साल दो अक्तूबर को देखने को मिलनेवाला है, जहां बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन. इस दिन जहां शाहिद की हैदर कश्मीर के आतंक से मिलवायेगी वहीं बैंग बैंग के साथ ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ एक्शन की एक नयी मिसाल पेश करेंगे. हालांकि इन सबके बावजूद इन दो कलाकारों के बीच कोई तनातनी देखने को नहीं मिल रही. दिलचस्प बात तो यह है कि 23 जुलाई को ऋतिक की फिल्म बैंग बैंग के ट्रेलर को देखकर न सिर्फ हैदर स्टार शाहिद ने जमकर उसकी तारीफ की बल्कि ऋतिक के ट्विटर अकाउंट पर जाकर उन्हें सबसे पहले शुभकामनाएं भी दीं. सूत्रों का कहना है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि शाहिद ने सचमुच ऋतिक की तारीफ की. साथ ही उन्हें अपनी फिल्म के साथ ऋतिक की इस फिल्म के रिलीज होने का कोई मलाल नहीं. शाहिद का मानना है दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं सो डरने की कोई बात ही नहीं. हालांकि इस सिलसिले में जब शाहिद से उनकी राय मांगी गयी तो उन्होंने खिलखिला कर हंसते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें