एजेंसियां, गढ़चिरौलीमहाराष्ट्र के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों में पिछले तीन दशकों में 493 नागरिक मारे गये हैं. महाराष्ट्र में नक्सलियों ने 1980 के प्रारंभ में अपना आधार स्थपित करना शुरू किया था. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सबसे अधिक गढ़चिरौली में 451 नागरिक मारे गये. ये नागरिक फरवरी 1985 से जुलाई 2014 के बीच मारे गये. गोंदिया में 33 नागरिक और चंद्रपुर में 9 नागरिक मारे गये. नक्सली आमतौर पर उन लोगों का निशाना बनाते हैं, जिन पर पुलिस मुखबिर होने का शक होता है. इसके साथ ही निजी ठेकेदारों, सरपंचों और जिला परिषद, सरकारी कर्मचारी समेत स्थानीय निकाय के पदाधिकारियों को भी निशाना बनाते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, इन तीन जिलों में पीडि़त नागरिकों में 206 संदिग्ध नक्सली मुखबिर, 188 आम नागरिक, 24 पुलिस पाटिल, 10 सरपंच, पांच पूर्व पुलिस पाटिल और 14 आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोही शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे पहले नक्सल गतिविधि गढ़चिरौली जिले में सामने आयी थी और इन्होंने सिरोंचा दलम का गठन किया था. पुलिस के अनुसार, गढ़चिरौली जिले में अभी 17 से 19 दलम सक्रिय हैं, जिसमें 260 कैडर कार्यरत हैं. अधिकारियांे ने बताया कि इस वर्र्ष जनवरी से गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने 10 नागरिकों को मार डाला.
BREAKING NEWS
30 वर्ष में महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिलों में 493 नागरिक मरे
एजेंसियां, गढ़चिरौलीमहाराष्ट्र के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों में पिछले तीन दशकों में 493 नागरिक मारे गये हैं. महाराष्ट्र में नक्सलियों ने 1980 के प्रारंभ में अपना आधार स्थपित करना शुरू किया था. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सबसे अधिक गढ़चिरौली में 451 नागरिक मारे गये. ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement