Advertisement
रांची : बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू को गोद लेगा बीएयू : वीसी
बीएयू में कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई किसानों की आय दुगुनी करनेवाले कार्यक्रमों पर केवीके विशेष ध्यान दे रांची : बिरसा कृषि विवि प्रसार शिक्षा निदेशालय व आइसीएआर अटारी, पटना के तत्वावधान में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक हुई. कुलपति डॉ आरएस […]
बीएयू में कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई
किसानों की आय दुगुनी करनेवाले कार्यक्रमों पर केवीके विशेष ध्यान दे
रांची : बिरसा कृषि विवि प्रसार शिक्षा निदेशालय व आइसीएआर अटारी, पटना के तत्वावधान में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक हुई. कुलपति डॉ आरएस कुरील ने कहा कि बिरसा कृषि विवि बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू को गोद लेगा. वहां कृषि से जुड़ी सफल तकनीकों के प्रसार से जनजातीय किसानों की आमदनी बढ़ाने पर कार्य किया जायेगा.
कुलपति ने कहा कि खूंटी जिला के उलिहातू में कृषि विकास का कार्य केवीके, सिमडेगा के वैज्ञानिक करेंगे. वहां क्षमता एवं संपदा परियोजना के तहत मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन, बेकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग, ड्रिप इरीगेशन, गृह वाटिका, कृषि उत्पाद का प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्द्धन, कृषि वानिकी एवं बांस की व्यावसायिक खेती से संबंधित योजना तैयार कर कार्यक्रम लागू किया जायेगा.
अटारी निदेशक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने योजना को लागू करने पर सहमति दी. कुलपति ने कहा कि भारत सरकार के छह विभाग कृषि से संबंधित योजनाओं को केवीके के माध्यम से जिलों में लागू कर रहे हैं. उन्होंने सभी केवीके वैज्ञानिकों को दो-दो स्वयं सहायता समूह का गठन एवं पंजीयन का निर्देश दिया. अटारी निदेशक ने सभी केवीके को संपदा परियोजना के तहत 50 लाख की लागत से जिले के लिए उपयुक्त प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव देने व वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी से संबंधित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement