23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया

फोटो अमित दास / फोटो ट्रैक – फिरोज अंसारी- फेडरल अंजुमन इसलामिया ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा- चान्हो में दो गुटों के बीच झड़प की न्यायिक जांच की मांगसंवाददाता, रांची फेडरल अंजुमन इसलामिया ने चान्हो में दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से शिकायत की है. झड़प […]

फोटो अमित दास / फोटो ट्रैक – फिरोज अंसारी- फेडरल अंजुमन इसलामिया ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा- चान्हो में दो गुटों के बीच झड़प की न्यायिक जांच की मांगसंवाददाता, रांची फेडरल अंजुमन इसलामिया ने चान्हो में दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से शिकायत की है. झड़प के संबंध में कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन मामले की सही जांच नहीं कर रहा है. शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.इसमें कहा गया है कि घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय न्यायिक जांच जरूरी है. सिलागांई, हुरहुरी, टोटो (गुमला), मखमंदरो, मरियाटांड़, बिजुपाड़ा चौक पर हुई हिंसा की समुचित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. मृतक हाजी इसमाइल अंसारी के परिजनों को भी पांच लाख रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और हुरहुरी के घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की मांग की गयी है. बंद के दौरान हुई क्षति का मुआवजा मांगा गया है. अध्यक्ष हाजी मोहम्मद नेसार ने कहा कि सिलागाईं घटना अचानक नहीं हुई थी, लगता है कि झारखंड को सुनियोजित तरीके से अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिलागांई की घटना से पूर्व विशेष शाखा ने प्रशासन को सचेत किया था, पर इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र के ग्रामीण अब भी भयभीत हैं. उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जाये. राजभवन गये प्रतिनिधिंडल में प्रो रिजवान अली, मुजीब कुरैशी, रहमतउल्लाह फैजी, मो इम्तियाजुद्दीन, हैदर अली, डॉ केपी अहमद, मोहम्मद राजीफ आलम व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें