रांची : भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज का झुकाव पार्टी की ओर तेजी से बढ़ा है़ इसी का परिणाम रहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया़ विधानसभा चुनाव में एसटी की 28 में से 22 से अधिक सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा़ संगठन महामंत्री धर्मपाल एसटी मोर्चा की बैठक पार्टी कार्यालय में कर रहे थे़
उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की़ सांगठनिक तैयारी की समीक्षा की़ संगठन महामंत्री ने मोर्चा के कार्यक्रमों की जानकारी ली़ संगठन महामंत्री ने कहा कि विपक्षी दल लगातार जनजातीय समाज के बीच जाकर सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रहे है
इस झूठ को बेनकाब करने के लिए मोर्चा की अहम जिम्मेवारी है़ कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आदिवासी समाज के बीच जाकर विपक्ष के झूठ को बेनकाब करने का काम करे
बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी विधानसभा के आदिवासी बहुल सुदूर गांव में कार्यकर्ता जायेंगे़ तीन-तीन मंडल के तीन पंचायत में बैठक कर आदिवासियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये गये योजनाओं की जानकारी देंगे विपक्षी दलों के विकास विरोधी कार्यों को पर्दाफाश करेंगे
इस ग्राम बैठक में जिला के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे़ यह कार्यक्रम तीन अक्तूबर से राज्य भर में चलेगा़ इधर मोर्चा की बैठक में अशोक बड़ाईक,पुतकर हेंब्रम,बिंदेश्वर उरांव,अशेष बारला,लखन मार्डी,अनु लकड़ा, रीता मुंडा,रूप लक्ष्मी मुंडा,दिलीप हेंब्रम,बिशु टुडू, दानिएल किस्कु, रवि मुंडा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे़
कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने की नसीहत
रांची : संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की़ चुनाव में सफलता के लिए एक-एक बूथ को मजबूत करने की नसीहत दी
उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में प्रत्येक बूथ की मजबूती ही सर्वोपरि है़ बूथ के कार्यकर्ता प्रत्येक घर को केंद्र बिंदु बनाये़ं एक-एक घर से संपर्क करे़ं बूथ कमेटी को सशक्त कर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज पार्टी के पास है़ बैठक में विनय सिंह सहित अलग-अलग जिलों से आये बूथ के पदाधिकारी मौजूद थे़