नारे, निशान की इनामी प्रतिस्पर्द्धा, प्रविष्टियां आमंत्रित एजेंसियां, नयी दिल्लीवित्त मंत्रालय ने राजग सरकार की व्यापक वित्तीय समावेश योजना के नाम, निशान और नारे के चयन के लिए खुली इनामी प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की है जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हंै. इस योजना में बैंकिंग सुविधा से वंचित सभी घरों में कम से कम दो लोगों के बैंक खाते खालवाने और खाते दारों को 5,000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट (बिना गारंटी के उधार) सुविधा देने का लक्ष्य है. इसके तहत 15 करोड़ खाते खोलने की जरुरत पड़ेगी.सात तक सौंपे प्रविष्टियांइस प्रतिस्पर्धा के लिए प्रविष्टियां सौंपने की आखिरी तारीख सात अगस्त है. चयनित प्रतिविष्टि भेजने वालों कोे 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रविष्टियां सरकारी वेबसाइट पर ऑन लाइन प्रेषित की जा सकती हैं.मोदी ने मांगा सुझावप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस बारे में कहा, ‘वित्त मंत्रालय ने ‘माइगव’ के ‘क्रियेटिव कार्नर’ पर रचनात्मक सुझाव टिप्पणी मंागी है. इसमें उनको निश्चित तौर पर रुचि होगी जिनकी रुचि डिजाइनिंग में है.’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा था कि राजग सरकार की वित्तीय समावेश योजना पिछली सरकार की योजना को ही जारी रखने जैसा नहीं है. उन्होंने कहा ‘ बस पुराने कार्यक्रम को ही आगे नहीं बढ़ाया जा रहा. नये कार्यक्रम में कई नये तत्व हैं.’ उन्होंने कहा पिछले अभियान में लोगों के लिए कोई आकर्षण नहीं था कि वे अपने गांव मेें बैंकिंग सुविधा की मांग करें.15 को हो सकती है घोषणा जेटली ने कहा कि वित्तीय समावेश मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. मोदी आगामी 15 अगस्त को इसकी घोषणा कर सकते हैं. इसे दो चरणों में शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. पहला चरण 14 अगस्त – 2015 तक पूरा होगा और दूसरा चरण 14 अगस्त 2018 को. ज्यादातर गतिविधियों पहले चरण में पूरी हो जायेंंगी और बीमा एवं पंेशन की सुविधाएं दूसरे चरण में पेश की जायेंगी. इस योजना के लिए इलेक्ट्रानिक- केवायसी की सुविधा पेश कर ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवायसी) के मानदंडों को आसान बनाया गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि बैंकों को आरबीआइ सब्सिडी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में एटीएम स्थापित करने की संभावनएं भी तलाशनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक सूक्ष्म एटीएम का इस्तेमाल करें जो आधार कार्ड से जुड़ा होगा.
BREAKING NEWS
घर-घर बैंक खाता योजना पर सरकार की पहल
नारे, निशान की इनामी प्रतिस्पर्द्धा, प्रविष्टियां आमंत्रित एजेंसियां, नयी दिल्लीवित्त मंत्रालय ने राजग सरकार की व्यापक वित्तीय समावेश योजना के नाम, निशान और नारे के चयन के लिए खुली इनामी प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की है जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हंै. इस योजना में बैंकिंग सुविधा से वंचित सभी घरों में कम से कम दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement