हंटरगंज (चतरा): प्रखंड के लेंजवा कोसमाही गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी मालती देवी (25) ने अपनी दो बच्चियों (आठ माह की पूनम कुमार व दो वर्ष की सोनम कुमारी) के साथ कुएं में छलांग लगा दी.
तीनों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार अहले सुबह की है़ अनिल ने बताया कि बीती रात हम दोनों (पति-पत्नी) में मामूली विवाद हुआ था.
इसी बात को लेकर पत्नी ने घर के समीप स्थित कुएं में दोनों बच्चियों के साथ कूद कर आत्महत्या कर ली. तीनों का दाह-संस्कार कर दिया गया है़ इस घटना से गांव में मातम है.