रांची: दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली नीतू कुमारी (28 वर्ष) को सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी है. नीतू के सीने में फंसे ग्रेनाइट के स्लैब को ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने निकाला है. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ पंकज कुमार एवं डॉ धीरज शामिल थे.
चिकित्सकों ने बताया कि वह बायें फेफड़ा पर जीवित थी. ग्रेनाइट फंसने के कारण खून भी खूब बह रहा था. तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद मरीज का ऑपरेशन सफल रहा. मरीज का ऑपरेशन 20 जुलाई को किया गया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है.