23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुहर्रम का चांद दिखने की संभावना : एदार ए शरिया

रांची : एदार ए शरिया झारखंड के नाजिमे आला, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि 31 अगस्त (शनिवार) इस्लामी वर्ष के बारहवां महीना जिलहज्जिा 1440 हिजरी की 29 तारीख है और नये इस्लामी वर्ष 1441 हिजरी का आगमन होनेवाला है़ 31 अगस्त को मुहर्रम महीने का चांद नजर आने की संभावना है़ इसलिए मुहर्रम […]

रांची : एदार ए शरिया झारखंड के नाजिमे आला, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि 31 अगस्त (शनिवार) इस्लामी वर्ष के बारहवां महीना जिलहज्जिा 1440 हिजरी की 29 तारीख है और नये इस्लामी वर्ष 1441 हिजरी का आगमन होनेवाला है़
31 अगस्त को मुहर्रम महीने का चांद नजर आने की संभावना है़ इसलिए मुहर्रम का चांद देखने की कोशिश करे़ं इसके लिए सभी ‘जिला हेलाल केंद्र’ के जिम्मेदार, मस्जिदों के इमाम और मुहर्रम कमेटियों के ओहदेदारा विशेष रूप से सजग रहे़ं
उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से किसी ऊंची जगह से चांद देखने की कोशिश करे़ं नाजिमे आला ने कहा कि यदि कहीं चांद नजर आये, तो उसी समय दारुल कजा एदार ए शरिया झारखंड, इसलामी मरकज हिंदपीढ़ी को मोबाइल नंबर 6202583475, 9199780992, 9835553380, 8340427474, 9934137121, 9801370638, 9304411329, 8340759755 व 7870315759 पर सूचित करें, ताकि आवश्यकता होने पर शरई शहादत हासिल की जा सके.
मुहर्रम का चांद देखने पर विशेष ध्यान दें : इमारत शरिया
रांची : दारूल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि 31 अगस्त चांद का महीना जिल हिज्जा की 29 तारीख है और चांद की 29 तारीख को अागामी महीने का चांद नजर आने की संभावना रहती है़
इसलिए शनिवार को मुहर्रम महीने का चांद देखने पर विशेष ध्यान दे़ं उन्होंने कहा कि चांद दिखते ही इमारत शरीया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेवार आलिम के पास तुरंत इसकी सूचना दे़ं उन्होंने कहा कि चांद देखनेे की सूचना फोन नंबर 0651–2350023 व 9430113833 पर भी दे सकते हैं़
सौहार्द के साथ निकालें जुलूस, सुरक्षा का रखें ख्याल : कमेटी
रांची : महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक शुक्रवार को सलाउद्दीन (संजू) की अध्यक्षता में हुई, जिसकी सरपरस्ती लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू ने की.
संचालन कमेटी के प्रधान महासचिव इसलाम ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम का जुलूस भाईचारे एवं सौहार्द के साथ निकालने व सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्णय लिया गया.
बैठक में उपस्थित तमाम पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय खलीफाओं को रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने मुहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया. बैठक में रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी, लीलू अली अखाड़ा के अंतर्गत आनेवाले तमाम अखाड़ों के क्षेत्रीय खलीफाओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में जो अहम दिशा निर्देश दिये गये
1. लीलू अली अखाड़ा के अंतर्गत आनेवाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा मुहर्रम का जुलूस पूर्व की तरह अपने-अपने क्षेत्र से निकाल कर निर्धारित मार्ग से होते हुए अनुशासित ढंग से एक- दूसरे के पीछे चलते हुए अपने निर्धारित स्थान तक जायेंगे एवं वापसी भी उसी तरह करते हुए अपने अपने क्षेत्र में लौट जायेंगे .
2. शराब पीकर या किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर जुलूस में शामिल होने पर प्रतिबंध है.
3. आग, मरकरी, बल्ब,कांच का खेल या ऐसा खेल, जो अपने साथ-साथ दर्शकों या जुलूस में शामिल लोगों के लिए घातक हो, उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है .
4. जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र जैसे राइफल, बंदूक,पिस्तौल आदि लेकर नहीं चलेंगे और न ही उसका प्रदर्शन करेंगे.
5. मुहर्रम के जुलूस में मुहर्रम के खेल से संबंधित पारंपरिक औजार ही साथ में लेकर चलेंगे एवं उसका उपयोग केवल खेल प्रदर्शन के लिए ही करेंगे.
6. रस्मे पगड़ी या अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता (नुमाइश) चांद नजर आने पर चांद की पहली तारीख से चांद की सातवीं तारीख तक प्रत्येक अखाड़ाधारी अपने अपने क्षेत्र में करेंगे एवं उसकी विधिवत सूचना प्रमुख खलीफा एवं महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को देंगे.
7.चांद की पांचवीं तारीख को लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू के लेक रोड स्थित इमामबाड़े में फातेहा एवं निशान खड़ा करने के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं सभी क्षेत्रीय खलीफाओं को निर्धारित समय पर शामिल होना अनिवार्य होगा.
8. मुहर्रम के जुलूस में किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित या किसी समुदाय विशेष पर आधारित झांकी, जिससे किसी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है, वैसी झांकी बनाकर निकालने पर पाबंदी है. इतिहास से संबंधित और समाज एवं देश हित से जुड़ी झांकी की मान्यता होगी .
9. जुलूस में किसी प्रकार की अप्रिय घटना या झगड़ा होने की आशंका की जानकारी एवं सूचना तुरंत प्रमुख खलीफा या रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों तक पहुंचाना अनिवार्य होगा, ताकि समय रहते उक्त समस्या का समाधान किया जा सके .
10. मुहर्रम पर होनेवाले कार्यक्रम में प्रमुख खलीफा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों की गरिमा का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें