Advertisement
रांची : सफाई के नाम पर ले उड़े चार लाख के गहने
रांची : मोरहाबादी के अंतु चौक (टैगोर हिल रोड) स्थित प्रमोद भवन निवासी प्रज्योत कुमार सिन्हा की पत्नी गायत्री सिन्हा से गहने साफ करने के नाम पर दो अपराधी चार लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना गुरुवार को दिन के करीब […]
रांची : मोरहाबादी के अंतु चौक (टैगोर हिल रोड) स्थित प्रमोद भवन निवासी प्रज्योत कुमार सिन्हा की पत्नी गायत्री सिन्हा से गहने साफ करने के नाम पर दो अपराधी चार लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना गुरुवार को दिन के करीब 12़ 30 बजे की है. बताया जाता है कि दो व्यक्ति प्रज्योत सिन्हा के घर पहुंचे और उनकी पत्नी गायत्री सिन्हा से कहा कि वे लोग पुराने गहनों काे साफ करते हैं. तब गायत्री देवी ने उन्हें दो नेकलेस, दो कंगन, पायल, अंगूठी सहित अन्य गहने लाकर साफ करने के लिए दे दिया. इस बीच उनलोगों ने गायत्री सिन्हा को गरम पानी लाने के लिए कहा. वह पानी गरम करने रसोई गयी, तो दोनों गहने लेकर फरार हो गये़
फुटेज में बाइक से जाते दो लोग दिखे : बरियातू पुलिस ने प्रमोद निवास के सामने लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला है. उसमें बाइक पर जाते दो व्यक्ति दिख रहे हैं. पीछे बैठे व्यक्ति का चेहरा खुला है, जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement