रांची : स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 6979 पद रिक्त हैं, जहां 25 सितंबर तक बहाली प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने दिया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों को लिखा है कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य पारा मेडिकल कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति जिला स्तर से की जानी है.
Advertisement
एनएचएम में 6979 पदों पर 25 तक की जायेगी नियुक्ति, हो रही परेशानी
रांची : स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 6979 पद रिक्त हैं, जहां 25 सितंबर तक बहाली प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने दिया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों को लिखा है कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य पारा मेडिकल कर्मियों की […]
जानकारी के मुताबिक सचिव ने लिखा है कि एनएचएम में डॉक्टर के 3670 पद रिक्त हैं. एएनएम के 847 पद, स्टाफ नर्स के 413 और फार्मासिस्ट के 295 पद रिक्त हैं. वहीं ब्लॉक डाटा मैनेजर, काउंसलर, आयुष फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व अन्य के 1754 पद रिक्त हैं. कुल 6979 पद रिक्त हैं. सचिव ने लिखा है कि अधिक संख्या में पद रिक्त रहने के कारण कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर विपरीत असर पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में इन रिक्तियों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अभी तक जिलों में रिक्तियों को भरने के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गयी है. सचिव ने सभी उपायुक्तों को तत्काल इन पदों की समीक्षा करते हुए नियुक्ति की आवश्यक कार्रवाई अधिकतम 25 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
इन रिक्त पदोंपर होगी बहाली
डॉक्टर 3670
एएनएम 847
स्टॉफ नर्स 413
फार्मासिस्ट 295
डाटा मैनेजर, काउंसलर व अन्य पद-1754
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement