17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बड़ी घटना की योजना बना रहे तीन अपराधी तुपुदाना से गिरफ्तार

रांची : तुपुदाना ओपी पुलिस ने ग्राम सिलादोन से सोमवार को रात्रि 11 बजे हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को तुपुदाना ओपी में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कंफ्रेस में बाताया कि सोमवार को रात्रि में वरीय पुलिस अधिक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तशकर […]

रांची : तुपुदाना ओपी पुलिस ने ग्राम सिलादोन से सोमवार को रात्रि 11 बजे हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को तुपुदाना ओपी में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कंफ्रेस में बाताया कि सोमवार को रात्रि में वरीय पुलिस अधिक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तशकर खरीद बिक्री के लिए सिलादोन गांव के पश्चिम मैदान में कार एवं बाईक से आये हुए हैं, जिनके पास हथियार एवं गोली भी है.

इस सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान ने एक टीम का गठन किया. टीम ने उक्त स्थान पर छापामारी की, जिसमें सिलादोन गांव से तीन अपराधियों को एक पिस्टल और तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, अंधेरे का लाभ उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल हो गये. फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा विद्यानगर हरमू का रहने वाला है यह पहले भी पाण्डू वर्मा के हत्या के जुर्म 2016 में कोतवाली थाना पुलिस ने जेल भेजा था. यह संदीप थापा गिरोह में काम कर रहा था. वहीं, दूसरा अपराधी अभिमन्यू कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह शिवपुरी कॉलोनी सुखदेवनगर थाना, एवं राजेश कुमार सिंह नामकुम बड़ाम स्थित एस तिग्गा के घर में किराये पर रहता है. इन दोनों अपराधियों का भी अपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है.

फरार अपराधियों में विक्की बोक्ड़े उर्फ विक्की खान ही सभी को बुलाकर सिलादोन ले गया था. ये सभी अपराधी अफीम तस्कर को सिलादोन गांव में बुलाते थे और हथियार दिखाकर अफीम लूटकर चले जाते थे. आफताब आलम खूंटी थाना से आर्म्स एक्ट से जेल जा चुका है तथा इसका भाई महताब आलम हत्या के मामले में रांची जेल में बंद है. वहीं, तीसरा फरार अपराधी जाहीर अंसारी ग्राम सिलादोन है.

बरामद समान

एक देशी पिस्टल, तीन राउण्ड कारतूस.

एक मारुती स्वीफ्ट कार (नंबर- जेएच 01 एटी 1329) .

एक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल (नंबर- जेएच 01 सीपी 5328).

एक काला रंग का नोकिया मोबाईल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें