रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में कक्षा एक से पांच तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 22,311 परीक्षार्थियों में से 14,435 को नौकरी मिलने की संभावना है.
राज्य के प्राथमिक विद्यालय में 14,435 पद रिक्त हैं. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे.
कुल 81,006 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. इसमें 74,658 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में 22,311 विद्यार्थी सफल रहे. सफल विद्यार्थियों में 17,564 पुरुष व 4,747 महिलाएं हैं. कई जिलों में शिक्षकों के रिक्त पद की तुलना में कम संख्या में विद्यार्थी पास हुए हैं.