13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छिनतई मामले में पांच गिरफ्तार

रांची : बड़ा तालाब से लेक रोड की ओर मोबाइल से बात करते हुए जा रही प्रिया थापा से बोलेरो पिकअप से आये चार अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया था़ इस संबंध में उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे चाय […]

रांची : बड़ा तालाब से लेक रोड की ओर मोबाइल से बात करते हुए जा रही प्रिया थापा से बोलेरो पिकअप से आये चार अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया था़
इस संबंध में उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे चाय दुकान के पास से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया़ है. पूछताछ में पांचवें साथी का नाम बताया. उसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी पांच जुलाई को एकरा मसजिद व राजेंद्र चौक डोरंडा के पास हुए दंगे में भी शामिल रहे है़ं
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने दी़ बताया कि अपराधियों के पास से लूट मेें प्रयुक्त बोलेरो पिकअप (जेएच 05 बीएस- 8286), लूट का मोबाइल बरामद किया गया है.
एसएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी निवासी मो अासिफ उर्फ राज, मो आफताब, अरगोड़ा के कडरू बगीचा टोली निवासी मुजाहिद अख्तर उर्फ माेनू, रामगढ़, कुजू निवासी सुमानी उर्फ ललका तथा हिंदपीढ़ी इदरीसिया स्कूल के समीप का निवासी मो बेलाल को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया़ सभी ने कहा है कि एकरा मसजिद व राजेंद्र चौक डोरंडा के पास हुए दंगे में भी शामिल रहे है़ं इसके साथ ही सभी बाइक चोरी, पॉकेटमारी सहित अन्य मामले में जेल जा चुके है़ं
छिनतई में शामिल रहे हैं बेलाल व कैफी
एसएसपी ने बताया कि बेलाल व कैफी ने सर्कुलर राेड स्थित जेपीएससी कार्यालय के आगे जेरोक्स दुकान के पास इ-रिक्शा से जा रही निशा कुमारी से पर्स छीन लिया था़ छिनतई के दौरान निशा रिक्शा से गिर कर घायल हो गयी थी़ इस संबंध में उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ बेलाल के बयान के अाधार पर इस कांड में लूटा गया मोबाइल फोन व बैग बरामद कर लिया गया है़ बेलाल ने स्वीकार किया कि रांची रेलवे स्टेशन से भभुआ निवासी अनिकेत का मोबाइल भी चुराया था. उस मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बाइक चोर गिराेह का सरगना है
कैफी : निशा कुमारी से पर्स छिनतई करने के मामले में हिंदपीढ़ी निवासी मो कैफ उर्फ कैफी बाइक चोर गिरोह का सरगना है़ उसका एक नाबालिग साथी भी गिरोह से जुड़ा है और अभी रिमांड होम में है़ कैफी को लोअर बाजार और नाबालिग को कोतवाली पुलिस पहले ही हिरासत में लेकर जेल और रिमांड होम भेज चुकी है़ दोनों से पूछताछ करने के लिए कोतवाली पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें