रांची : सदर थाना की पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गुलगुलिया गैंग से जुड़ी दो महिला और एक युवती को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इनके नाम नैना देवी, नेहा देवी और माधुरी कुमारी है.
सभी रामगढ़ की रहनेवाली हैं. पुलिस ने रामगढ़ स्थित उनके घर में छापेमारी कर चोरी का टैब सहित पांच मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार नेहा देवी की एक बच्ची भी है. वह उसे साथ रखना चाहती थी. इसलिए उसे भी महिला वार्ड में साथ रहने की अनुमति दी गयी है. महिलाओं ने छह अगस्त को हनुमान नगर स्थित एक घर में घुस कर मोबाइल चोरी करने की घटना की बात स्वीकार कर ली है.
यह भी बताया कि गिरोह से जुड़ी महिलाएं चोरी करने के लिए अक्सर रांची आती हैं. वह किसी के घर का दरवाजे खुला होने पर भीख मांगने के बहाने घुस जाती हैं. इसके बाद बड़ी सफाई से चोरी कर निकल जाती हैं. पुलिस के अनुसार चोरी की घटना के बाद हनुमान नगर के लोग सतर्क हो रहे थे. बुधवार को संदिग्ध स्थिति में महिला और एक युवती को बच्ची के साथ देखा गया. इसके बाद तीनों को संदेह के आधार पर पकड़ लिया. चोरी की घटना के संबंधित सीसीटीवी फुटेज निकला गया. तब पता चला कि इन तीनों ने ही हनुमान नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.