Advertisement
रांची : पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
रांची : तुपुदाना ओपी की पुलिस ने मंगलवार को तुपुदाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में नेलसन टोप्पो, जेम्स भेंगरा शामिल हैं. दोनों कामडारा के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार तीसरे उग्रवादी का नाम सामुएल आइंद है. पुलिस […]
रांची : तुपुदाना ओपी की पुलिस ने मंगलवार को तुपुदाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में नेलसन टोप्पो, जेम्स भेंगरा शामिल हैं.
दोनों कामडारा के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार तीसरे उग्रवादी का नाम सामुएल आइंद है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों पहले उग्रवादी दिनेश गोप दस्ता के साथ घूमते थे. उसके निर्देश पर तीनों पूर्व में कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में उग्रवादी केस में न्यायालय में चार्जशीट भी दायर किया जा चुका है. जेम्स भेंगरा पूर्व में एरिया कमांडर के पद पर था. लेकिन तीनों वर्तमान में कामडारा के उग्रवादी केस में फरार चल रहे थे.
इसी बीच तुपुदाना ओपी को सूचना मिली कि तीनों उग्रवादी अपना नाम और पता बदल कर पुलिस से बचने के लिए इलाके में रह रहे हैं. वह पेशे से मजदूर का काम कर थे.
इसी सूचना के आधार पर तुपुदाना पुलिस ने विभिन्न इलाके में छापेमारी कर पहले तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों ने उग्रवादी संगठन से अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली़ पुलिस उनसे और विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement