18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिजली सुधार योजना की बची राशि का उपयोग करेगा निगम

रांची : बिजली सुधार योजना की बची हुई राशि का उपयोग राजधानी के अंदर सिस्टम इंप्रूवमेंट करने में किया जायेगा. रांची विद्युत आपूर्ति सर्किल ने पावर रिफॉर्म्स प्रोग्राम का काम कर रही कंपनियों से कार्य के पूरा होने व बची हुई राशि का पूरा ब्योरा मांगा है. बिजी निगम इन पैसों का उपयोग लोड वाले […]

रांची : बिजली सुधार योजना की बची हुई राशि का उपयोग राजधानी के अंदर सिस्टम इंप्रूवमेंट करने में किया जायेगा. रांची विद्युत आपूर्ति सर्किल ने पावर रिफॉर्म्स प्रोग्राम का काम कर रही कंपनियों से कार्य के पूरा होने व बची हुई राशि का पूरा ब्योरा मांगा है. बिजी निगम इन पैसों का उपयोग लोड वाले इलाकों में अतिरिक्त संसाधनों को इंस्टॉल करने के लिए करेगा.
गौरतलब हो कि इसके पूर्व राजधानी की बिजली सुधार योजना पर करीब तीन सौ करोड़ खर्च किये जा चुके हैं. अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक राशि को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. विभाग राजधानी के उन क्षेत्रों का अध्ययन कर रहा है, जहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल इत्यादि की जरूरत है.
नये प्रोजेक्ट पर चर्चा : योजना के तहत बिजली डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर बड़ी राशि खर्च की जानी है.जब यह काम पूरा हो जायेगा, तो निगम को उपभोक्ताओं से राशि मिलेगी. लेकिन तब तक हर महीने कई करोड़ रुपये सर्किल को खुद वहन करने होंगे. आगे के काम के लिए प्रस्तावित एरिया में निजी क्षेत्र की कंपनियों के कोटे की बकाया राशि जुटायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें