Advertisement
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन की तैयारी जोरों पर, 10 अगस्त को आयेंगे रांची
रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के रांची आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दस हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से लाभान्वित किया जायेगा. उन्हें प्रखंडों से हरमू मैदान तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान 250 बसों की जरूरत […]
रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के रांची आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दस हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से लाभान्वित किया जायेगा.
उन्हें प्रखंडों से हरमू मैदान तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान 250 बसों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी व्यवस्था डीटीओ के स्तर पर होगी. इसे लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
15 लाख किसानों के खाते में एकमुश्त राशि जायेगी : 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे. उपराष्ट्रपति 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे. योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये का लाभ मिलेगा.
योजना के ऐसे लाभुक किसानों के कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने निर्देश दिये. उपायुक्त ने इसके अलावा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग, स्टेज निर्माण एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था एवं पथ निर्माण प्रमंडल को मुख्य सड़कों की मरम्मत एवं नगर निगम के पदाधिकारी को साफ -सफाई का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ, एडीएम विधि-व्यवस्था, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement