17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस का अंतर्कलह: दिल्ली दरबार में हुई पंचायती, सीनियर लीडरों को मिली चेतावनी

नेता बड़ा हो या छोटा, अनर्गल बयानबाजी करनेवाले पर 24 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई रांची : प्रदेश कांग्रेस के अंतर्कलह पर शनिवार को दिल्ली दरबार में पंचायती हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सख्त हिदायत की मीडिया में बयानबाजी नहीं करें. कहा : नेता अनुशासन में रहें. […]

नेता बड़ा हो या छोटा, अनर्गल बयानबाजी करनेवाले पर 24 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई
रांची : प्रदेश कांग्रेस के अंतर्कलह पर शनिवार को दिल्ली दरबार में पंचायती हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सख्त हिदायत की मीडिया में बयानबाजी नहीं करें. कहा : नेता अनुशासन में रहें. अब अगर अनर्गल बयानबाजी हुई, तो नेता बड़ा हो या छोटा, त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जैसे ही उनके पास शिकायत आयेगी, 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी.
संगठन महासचिव ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बात की. इनसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी. नेताओं को संगठन को और मजबूत बनाने, सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल बनाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
पार्टी नेताओं को 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती व नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार मौजूद थे.
मिलने वालों में कौन-कौन थे शामिल : विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, केएन त्रिपाठी,धीरज साहू, राजेश ठाकुर व अन्य.
प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला 11 को सीडब्लूसी की बैठक के बाद
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक 11 अगस्त को दिल्ली में बुलायी गयी है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होना है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार पर फैसला लिया जायेगा. पार्टी नेताओं से कहा गया कि जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं हो जाता है, तब तक झारखंड में महागठबंधन को लेकर बयानबाजी नहीं करें. इसे लेकर सावधानी बरते.
प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ वरिष्ठ नेताओं ने जतायी नाराजगी
सूत्रों के अनुसार पार्टी के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की ओर से हाल ही में कांग्रेस भवन में की गयी बयानबाजी पर अपनी नाराजगी जतायी. साथ ही इनकी जगह दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात कही. इधर, डॉ अजय कुमार के खेमे की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर बताया गया कि जब कोई नया प्रदेश अध्यक्ष बनता है, इन लोगों की ओर मोर्चा खोल कर विरोध शुरू कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें