हटिया स्टेशन रोड में दोपहर 12:10 बजे बेटी के साथ जा रही मां को बाइक सवार दो अपराधियों ने बनाया निशाना
दोपहर 3:15 बजे बिशप वेस्टकॉर्ट स्कूल डोरंडा के पास बाइक सवार दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम
रांची : राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन घंटे में दो महिलाओं को निशाना बनाया. पहली घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्टेशन रोड की है, जबकि दूसरी घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के बिशप बेस्टकॉर्ट स्कूल के पास की है. दोनों घटना में अपराधी महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. दोनों ही घटनाओं में अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है.
बेटी के साथ जा रही थी मां ओवरटेक कर छीन ली चेन
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा नगर निवासी जोहनी गोटियाल शुक्रवार को अपनी बेटी के साथ बाजार से स्कूटी से घर लौट रही थी. स्कूटी उनकी बेटी चला रही थी. दोपहर 12:10 बजे हटिया स्टेशन रोड में स्कूटी थोड़ी दूर आगे बढ़ी ही थी कि पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी.
इस दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक उतरा और जोहनी गोटियाल के गले से चेन छीन कर स्टेशन की ओर फरार हो गया. जोहनी ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था. वहीं चेन छीनने वाले युवक का चेहरा ढंका था. इस संबंध में जोहनी गोटियाल ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, भागने के दौरान अपराधियों की तसवीर सीसीटीवी में कैद हुई है.
पति के साथ जा रही महिला के गले से ले उड़े चेन
पति के साथ बहू बाजार से डोरंडा के 56 सेठ भारती कॉलोनी स्थित घर लौट रही महिला से बाइक सवार दो अपराधी बिशप बेस्टकॉर्ट स्कूल डोरंडा के समीप दोपहर 3:15 बजे चेन छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़िता रूबी कुमारी (29 वर्ष) ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि बिशप बेस्टकाॅर्ट स्कूल के समीप बाइक सवार दो युवकों ने मेरे गले से सोने (कीमत 15 हजार) की चेन छीन लिया.
इसके बाद दोनों तेजी से नेपाल हाउस की ओर भाग निकले. पीड़िता के मुताबिक, बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहले हुए था, जबकि पीछे बैठा हुआ युवक सफेद टी-शर्ट (जिस पर ब्लैक का छाप था) और हाफ पैंट पहने हुए था. भाग रहे अपराधियों की तसवीर सीसीटीवी में कैद हुई है.