रांची : केंद्र सरकार ने पूरे देश में वर्षा जल संरक्षण और पौधारोपण के लिए जल शक्ति अभियान शुरू किया है. एक जुलाई से 15 सितंबर तक चलाये जा रे इस अभियान में देश भर के 750 ऐसे शहराें को रखा गया है, जहां पानी की किल्लत है. झारखंड से इसमें दो शहर धनबाद और बोकारो शामिल है. भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों के आधार पर रैंक जारी किया गया है. इसमें झारखंड को दूसरा रैंक मिला है. झारखंड को 100 में कुल 20.78 स्कोर मिला है.
पहले स्थान पर 75 अंक लाकर दमन एंड दीव है, जबकि तीसरे स्थान पर बिहार है. ज्ञात हो कि जल संकट वाले जिलों में जल शक्ति अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है.