रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में डकैती के लिए चोरी के बोलेरो से पहुंचे रांची समेत अन्य शहरों के वांछित अपराधी अमित साह उर्फ केसरी गुप्ता को उसके गिरोह के पांच सदस्यों के साथ गोलमुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश सिंह, बेंजामिन तिर्की, गुड्ड सिंह और शाहिद खान शामिल हैं. सभी चोरी की बोलेरो (ओआर09के-0757) में सवार थे. पुलिस ने उनके पास से चार पिस्तौल, ॉ8 कारतूस समेत छह मोबाइल फोन जब्त किये हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स दुकान में 21 जुलाई को डकैती करनेवाले थे. गिरोह का सदस्य गोलमुरी के एक बड़े होटल में ठहरा हुआ था. उसके पास कारबाइन थी. केसरी के पकड़े जाने की सूचना के बाद वह फरार हो गया.