21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लक्ष्य के मुकाबले 66.68% ही मिली केंद्र से सहायता

रांची : राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2018-19 में केंद्रीय सहायता व अनुदान के रूप में 13,850 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था. लेकिन केंद्र से इस मद में 9235.52 करोड़ ही मिले, जो लक्ष्य का 66.68 % ही है. एजी ने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को मिले […]

रांची : राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2018-19 में केंद्रीय सहायता व अनुदान के रूप में 13,850 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था. लेकिन केंद्र से इस मद में 9235.52 करोड़ ही मिले, जो लक्ष्य का 66.68 % ही है.
एजी ने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को मिले राजस्व के आंकड़ों में इस तथ्य का उल्लेख किया है. सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में सभी स्रोतों से 77,098.01 करोड़ राजस्व मिलने का अनुमान किया था. लेकिन 60,942.60 करोड़ रुपये ही मिले.
यह बजट अनुमान के मुकाबले 79.05 % था. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2017-18 के मुकाबले कम राजस्व मिला. वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार को सभी स्रोतों से 81.17 % राजस्व मिला था. सरकार के अपने राजस्व स्रोतों से भी अनुमान के मुकाबले कम राजस्व मिला. जीएसटी से सरकार को 77.37%, निबंधन से 64.43% राजस्व मिला. सरकार के अपने राजस्व स्रोतों में से सिर्फ शराब से ही लक्ष्य से अधिक की वसूली हुई.
शराब से सरकार को 1082.82 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. जबकि लक्ष्य 1000 करोड़ रुपये का था. सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान शराब से 1500 करोड़ रुपये राजस्व मिलने का अनुमान करते हुए खुद ही शराब बेचना शुरू किया. हालांकि लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52.55 प्रतिशत राजस्व मिलने के बाद सरकार ने शराब बिक्री के लिए पुराने नियम को लागू कर दिया.
राज्य को मिले राजस्व का ब्योरा (राशि करोड़ में)
राजस्व मद लक्ष्य मिला उपलब्धि
जीएसटी 10,600.00 82,00.84 77.37%
स्टांप व निबंधन 700.00 451.04 64.43%
भू-राजस्व 400.00 389.38 97.35%
वैट 4,900.00 3,474.96 70.92%
उत्पाद 1000.00 1,082.82 108.28%
केंद्रीय करों में हिस्सा 27,004.08 23,906.13 88.53%
केंद्रीय सहायता व अनुदान 13850.00 9235.52 66.68%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें