21 जुलाई तक देना था स्पष्टीकरण का जवाब
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल संचालन का मामला
रांची : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, रांची के संचालन के लिए टेंडर डालने वाली कंपनी टेक्नो इंडिया ने सरकार को जवाब भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार जवाब अधूरा है. गौरतलब है कि टेक्नो इंडिया-केपीसी ने टेंडर से पहले खुद पर लगे आरोपों की जानकारी सरकार को नहीं दी थी. बाद में सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
जवाब देने के लिए 21 जुलाई तक समय निर्धारित था. समय पर जवाब नहीं मिलने पर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहने की बात मानते हुए, इस प्रोजेक्ट में काम करने को इच्छुक नहीं मानने की बात कही गयी थी. इधर, सोमवार को पांच बजे के बाद टेक्नो इंडिया ने मेल से अपना जवाब भेजा है. टेक्नो इंडिया ने स्वीकार किया है कि नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में उसने कुछ कोर्स का संचालन किया था. लेकिन टेक्नो इंडिया ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का प्रमाण पत्र देने के लिए 30 दिन का समय मांगा है. उधर टेक्नो इंडिया के टेक्निकल पार्टनर डॉ काली प्रदीप चौधरी (केपीसी) अस्पताल, कोलकाता ने उस पर लगे आरोप का कोई जवाब नहीं दिया है.
गौरतलब है कि केपीसी पर गलत तरीके से अस्पताल की संबद्धता लेने के कारण सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की थी. वहीं टेक्नो इंडिया पर आरोप है कि उसे बीबीए-बीसीए कोर्स के संचालन में अनफिट मान कर नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी से बाहर कर दिया गया था. टेंडर में सफल दूसरी पार्टी मेदांता ग्लोबल हेल्थ केयर है.