17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या पर अंकुश में शिक्षकों की भूमिका अहम

सीआइपी में आत्महत्या: आरंभिक पहचान और रोकथाम पर कार्यशाला देश में आत्महत्या की दर 17 फीसदी रांची/कांके सीआइपी में सोमवार को आत्महत्या : आरंभिक पहचान और रोकथाम विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरु हुई. इसमें मुख्य अतिथि रांची विवि के मनोविज्ञान विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो शाहिद हसन ने कहा कि छात्र-छात्रओं में आत्महत्या की […]

सीआइपी में आत्महत्या: आरंभिक पहचान और रोकथाम पर कार्यशाला

देश में आत्महत्या की दर 17 फीसदी

रांची/कांके

सीआइपी में सोमवार को आत्महत्या : आरंभिक पहचान और रोकथाम विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरु हुई. इसमें मुख्य अतिथि रांची विवि के मनोविज्ञान विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो शाहिद हसन ने कहा कि छात्र-छात्रओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. छात्र ज्यादा समय क्लास में बिताते हैं. शिक्षक उनके व्यवहार में आये बदलाव को नजरअंदाज नहीं करें.

इसपर सामयिक कार्रवाई करते हुए काफी मदद पहुंचाई जा सकती है. इसमें माता-पिता की भूमिका भी बेहद अहम है. शिक्षक छात्र-छात्रओं को पढ़ाई के दबाव और अन्य समस्याओं से उबरने में सहायता कर सकते हैं. लेकिन शिक्षकों को व्यवहार, गतिविधियों आदि में बदलाव को समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना बेहद जरुरी है.

उन्होंने कहा कि देश में आत्महत्या की दर 17 फीसदी है. यह काफी चिंताजनक है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में आत्महत्या की प्रवृति ज्यादा होती है. प्रो हसन ने बच्चों में हौंसला भरने की सलाह दी. उनको हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत देने का कार्य माता-पिता और शिक्षकों ही कर सकते हैं. इस मौके पर सीआइपी निदेशक डॉ डी राम ने कहा कि आत्महत्या के कई कारण हो सकते हैं. आरंभिक लक्षणों की पहचान होने से महत्वपूर्ण जीवन को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा, इसके परिणाम, पढ़ाई के दबाव, किसी अन्य निराशा और तनाव के कारण पलायन की भावना से ग्रस्त होकर छात्र आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं.

इस कार्यशाला में रांची और आस-पास के विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में आये शिक्षक भाग ले रहे हैं. इसमें सीआइपी की क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग की आयोजन सचिव नेहा सईद, डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ सीआरजी खेस, डॉ बी दास, शुभव्रत पोद्दार, दयासिनी लाहिरी, लक्ष्मी, नरेंद्र कुमार सिंह, दीपांजन भट्टाचार्य सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें