Advertisement
रांची : चार महीने में 530 किमी सड़क व 26 पुल पूरा करने का लक्ष्य
रांची : पथ निर्माण विभाग ने चार महीने में 530 किमी सड़क व 26 पुलों को बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने सड़क व पुल बनाने के लिए इंजीनियरों को निर्देश दिया है. प्रयास है कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगनेवाली आचार संहिता के पहले तय सड़क व पुल बना […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ने चार महीने में 530 किमी सड़क व 26 पुलों को बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने सड़क व पुल बनाने के लिए इंजीनियरों को निर्देश दिया है. प्रयास है कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगनेवाली आचार संहिता के पहले तय सड़क व पुल बना लिये जायें. विभाग ने तय किया है कि आरसीपीएलडब्ल्यूइए ( रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्टस इन लेफ्ट विंग अफेक्टेड एरिया) के तहत चार महीने में 130 किमी सड़क का निर्माण करा लिया जायेगा. वहीं योजना के तहत चल रहे सारे 25 पुलों को बना लिया जायेगा. राज्य के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के सुदूर क्षेत्रों में इन सड़कों पर काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने इन योजनाअों के लिए राशि दी थी. विभाग ने आरसीपीएलडब्ल्यूइए की योजनाअों के अलावा 400 किमी सड़क व एक और पुल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
इन योजनाअों का काम काफी हो गया है. जो काम बाकी है, उसे तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. कई जगहों पर सड़कें बन गयी हैं, लेकिन उसके बीच में पड़नेवाले पुल नहीं बने हैं. ऐसे में पुल का काम पूरा कराने को कहा गया है. पथ निर्माण विभाग ने एक पुल को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इन योजनाअों की लागत 1100 करोड़ से भी अधिक है.
बरसात ज्यादा हो, इससे पहले अलकतरा का हो काम : इंजीनियरों को कहा गया है कि योजनाअों को हर हाल में पूरा कर लें. ज्यादा बरसात होने के पहले ही अलकतरा के काम कर लिये जायें. क्योंकि ज्यादा बारिश होने पर अलकतरा के काम में परेशानी आयेगी. ऐसे में समय रहते सारा काम करा लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement