Advertisement
रांची : मार्केटिंग बोर्ड और बाजार समितियों में होगा तबादला
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) और बाजार समितियों में लंबे समय से जमे कर्मियों का स्थानांतरण किया जायेगा. शहर में रहनेवाले कर्मियों का स्थानांतरण ग्रामीण और ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे कर्मियों का पदस्थापन शहरी क्षेत्र में किया जायेगा. मंगलवार को मार्केटिंग बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक के बाद […]
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) और बाजार समितियों में लंबे समय से जमे कर्मियों का स्थानांतरण किया जायेगा.
शहर में रहनेवाले कर्मियों का स्थानांतरण ग्रामीण और ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे कर्मियों का पदस्थापन शहरी क्षेत्र में किया जायेगा. मंगलवार को मार्केटिंग बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में बोर्ड के एमडी मंजूनाथ भजंत्री ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कार्यक्षमता के अनुसार स्थानांतरण और पदस्थापन होगा.
118 से अधिक कर्मियों का रिटायरमेंट का पैसा दिया गया : बोर्ड के अध्यक्ष गणेश गंझू व एमडी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पिछले छह माह में कई सालों से फंसे लगभग 118 से अधिक रिटायर और मृतक कर्मियों का पैसा दे दिया गया. कई मामले न्यायालय में भी चल रहे थे. ग्रेच्युटी का लगभग छह करोड़ छह लाख रुपये था. ग्रुप बीमा का भी पैसा था.
वहीं दो लोगों को अनुकंपा के तहत नौकरी दी गयी. जबकि दो लोगों के कागजात नहीं आये थे. एमडी ने कहा कि इ-नैम के तहत 19 बाजार समितियों को निर्देश दिया है कि अधिक-से-अधिक किसानों को जोड़ें. पिछले पांच माह में 60,000 किसानों का जोड़ा गया था. जबकि पिछले दो साल में 20,000 किसानों काे जोड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement