राशन डीलर ने सिपाही पर लगाया पांच दिनों तक
एसएसपी से की गयी लिखित शिकायत
रांची : चान्हो थाना निवासी राशन डीलर सरजू साहू ने सिपाही फैसल खान पर पांच दिनों तक मांडर थाना के हाजत में बंद कर पीटने का आरोप लगाया है. इस आशय की शिकायत सूरज ने एसएसपी से की है. सरजू साहू ने बताया कि 14 जुलाई को वह परिवार के साथ घर में थे. उसी दौरान खुद को एसएसपी का बॉडीगार्ड बताते हुए फैसल उसके पास पहुंचा. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उसे लेकर मांडर थाना पहुंचा. सरजू साहू को थाना के हाजत में बंद कर दिया.
इसके बाद उसे 18 जुलाई के दिन करीब 12 बजे छोड़ गया. सरजू साहू ने बताया कि इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गयी, मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया है. शनिवार को सरजू प्रसाद एसएसपी से मिलने के लिए कोतवाली थाना पहुंचा. जहां पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले पर एसएसपी का कहना है कि मारपीट की घटना नहीं हुई है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच होगी.